छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बढ़ाने की मांग, सांसद बृजमोहन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर समेत सभी श्रेणी में इमरजेंसी/व्ही.आई.पी. कोटा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने डीआरएम रायपुर और डीआरएम बिलासपुर से भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

सांसद श्री अग्रवाल ने पत्र में अवगत कराया कि रायपुर से गुजरने वाली लगभग 90 ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा अत्यंत कम है, और कई ट्रेनों में यह कोटा उपलब्ध ही नहीं है। इससे मरीजों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंद यात्रियों को बर्थ न मिलने के कारण गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को वैकल्पिक एवं महंगे साधनों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है।

New Doc 02-09-2025 02.08_1

उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में इमरजेंसी/व्ही.आई.पी. कोटा उपलब्ध कराया जाए और जहां कोटा कम है, उसे बढ़ाया जाए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र होने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का केंद्र भी है।

ऐसे में यहां से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने रेल मंत्रालय से इस मुद्दे पर त्वरित निर्णय लेने और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया, ताकि प्रदेशवासियों को राहत मिल सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button