छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

प्रतिबंधित प्लास्टिक पर निगम की कार्रवाही: जैन प्लास्टिक दुकान पर निगम की दबिश,10 किलो प्लास्टिक जप्त कर लगाया जुर्माना….

दुर्ग । नगर निगम सीमा क्षेत्र अंर्तगत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते हुये नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। इसी कडी में आज निगम का स्वास्थ्य अमला अभियान चलाकर वार्ड क्रमांक 29 गणेश मंदिर लाइन के करीब जैन प्लास्टिक पर दविश देकर प्लास्टिक बेचते पाया गया व्यपारियो पर कार्यवाही कर डिस्पोजल ग्लास, चम्मच, पानी पाउच, की जप्ती कर 6 हजार रूपये जुर्माना वसूल कर 10 किलो पालिथिन जप्त किये।

कार्रवाही के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक प्रताप सोनी, अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर एवं पीआई यू राहुल,शेखर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडा रूख अपना रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कार्यवाही के संबंध में कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये शासन निर्देश के अनुक्रम में एवं कलेक्टर व प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रही है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही कर रहे हैै। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे, साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि स्वच्छता अपनाये व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये प्रेरित करे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button