छत्तीसगढ़दुर्ग

सड़क पर कचरा फेंकते पकड़े गए,निगम प्रशासन ने लगाया जुर्माना…

दुर्ग । नगर पालिक निगम।स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाएगा।जिला कलेक्टर /निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज सुबह मठ पारा में दुकानदार व महिला द्वारा घर के अंदर से सड़क पर कचरा फेंकते पकड़े जाने पर स्वच्छता निरीक्षक सुरेश भारती व कपीस द्वारा उन पर जुर्माना की कार्रवाही की गई।

बता दे कि शहर में जहां- तहां कूड़ा/कचरा फेंकना दुकानदारों एवं शहरवासियों को महंगा पड़ सकता है।इतना ही एक बार से अधिक सड़क पर कूड़ा फेकते पकड़े जाने पर अर्थदंड के साथ ही कड़ी कार्रवाही भी की जा सकती है।सड़क पर कचरा फेंकते पकड़े गए तो देना पड़ सकता है 100 से 500 रुपए तक जुर्माना, शहर में नाली और सड़क पर कचरा फेंकने वालों को समझाइश नहीं दी जाएगी सीधा जुर्माना की कार्रवाही होगी।

इस संबंध में नगर निगम प्रशासन घूम-घूमकर प्रचार- प्रसार भी कर रहा है, ताकि लोग जागरूक हो सके।निगम प्रशासन आम लोगों से अपील किया है कि आप कूड़ा – कचरा अपने घर के कूड़ादान रखे। जिसे सुबह निगम के कचरा गाड़ी में दे।इसके साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के सामने कचरा का डब्बा रखने को कहा गया है।उन्हें अपना कचरा जमा करके रखना होगा।सुबह जब आपके घर दरवाजे के पास नगर निगम की कचरा लेने वाली गाड़ी आएगी तो वे उसमें कूड़ा कचरा डालेंगे।

नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग अमला व स्वच्छता निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने- अपने इलाकों में घूमते रहे और सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिहित कर आर्थिक जुर्माना लगाएं, क्योंकि नगर निगम प्रशासन घर -घर जाकर कूड़ा संग्रह कर रही है। ताकि कूडा लोग सड़कों में न फेंके।

इसके लिए शहरवासियों को नीला एवं हरा डब्बा दिया गया है। नीला डब्बा में सूख कूड़ा एवं हरा डब्बा में गीला कचरा रखना है।नगर निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि सड़क पर कूड़ा- कचरा फेंकने वाले पर आर्थिक दंड लगाया जाए। दुकानदारों को अपने दुकान के आगे डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया है।कचरा किसी भी सूरत में निगम द्वारा रखे कूड़ादान में डाला जाए सभी के सहयोग से स्वच्छ एवं सुदंर दुर्ग हो सकेंगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button