
भिलाई। आने वाले 26 फरवरी को बाबा की बारात निकलेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेशभर में 30 हजार से ज्यादा आमंत्रण कार्ड बांटे जाएंगे। कार्ड वितरण का श्रीगणेश आज हो गया है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह आज सेक्टर-5 गणेश मंदिर जाकर प्रथम कार्ड श्रीगणेश जी को समर्पित किया।
इस दौरान उन्होंने आयोजन के संबंध में भगवान श्रीगणेशजी से आशीर्वाद मांगा। दया सिंह ने बताया कि, बाबा की बारात के लिए आमंत्रण कार्ड छपकर आ गए हैं। 31000 आमंत्रण कार्ड प्रदेशभर में बांटे जाएंगे। उन कार्डों में हल्दी-चावल व टीका लगाने के बाद वितरण शुरू हो जाएगा।
पहला कार्ड श्रीगणेश जी को समर्पित किया गया। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि तैयारी शुरू हो गई है। हर मोर्चे पर टीम डटी हुई है। कार्ड वितरण का जिम्मा महिला विंग को सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष मंजू मिश्रा एवं सविता सोनी महामंत्री ने कहा कि,सेंकड़ों महिलाओं की भागीदारी बड़ी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे