छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

नगर निगम आम निर्वाचन के अंतर्गत सामग्री वितरण व वापसी दलों को दिया गया प्रशिक्षण…

दुर्ग / कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज नगर निगम आम निवार्चन 2025 के अंतर्गत सामग्री वितरण व् वापसी प्रशिक्षण,भारती दिश्वविद्यालय ब्लॉक-सी, पुलगांव में दिया गया।नगर पालिक निगम आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के लिए निर्वाचन सामग्री वितरण व वापसी के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों व मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी लेना एक जिम्मेदारी वाला कार्य है जिसे सभी को सावधानीपूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के संबंध में मतदान अधिकारी के ड्यूटी के अनुसार मतदान केन्द्र के संबंध में निर्वाचन सामग्री प्रदान करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि निर्वाचन सामग्री वापसी के दौरान ईव्हीएम मशीन के साथ विशेष पहचान वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक वापस लेना होगा।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल, तहसीलदार प्रफुल कुमार गुप्ता, उपायुक्त एवं सहायक नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू के अलावा मास्टर ट्रेनर्स जी एस बंछोर,जगदीश धीर, सेक्टर अधिकारी,नारायण सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button