दुर्ग – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.01.2025 को सुचना प्राप्त हुआ कि बघवा मंदिर रोड आशापुरम के सामने तेज सिंग के साथ मारपीट की घटना हुई जो जिला अस्पताल दुर्ग अपने ईलात में भर्ती है कि सुचना पर जिला अस्पताल दुर्ग जाकर आहत तेज सिंह का दुर्ग अस्पताल केजवल्टी वार्ड में पुछताछ कर उसके बताये अनुसार मोके पर जीरो नंबरी देहाती नालसी देकर थाना वापस आकर असल नंबरी आरेपी सफेद जायलो गाडी कं्र. सी.जी. 22-5267 में सवार तीन अज्ञाज व्यक्ति के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-16/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5),अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में प्रार्थी, गवाहो एवं डॉ0 के क्युरी रिपोर्ट में प्रार्थी को समय पर ईलाज नही मिलता तो अवश्य ही प्रार्थी की मृत्यु होना संभव होना लेख करने से प्रकरण में धारा 109 बी.एन.एस जोड़ी गयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुये जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी द्वारा सफेद जायलो गाड़ी क्र0-सीजी-22 -5267 में सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सफेद जायलो गाड़ी क्र0-सीजी-22 -5267 में सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगातार घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था कि आशापुरा किराना दुकान में लगे सीसीटीवी का घटना दिनांक समय का फुटेज देखा गया।
जिसमें एक सफेद कार में तीन चार लडके उतर कर उसमे से तीन लडके द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज कर मारपीट करते फुटेज में पाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त सफेद जायलो गाड़ी क्र0-सीजी-22 -5267 एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि सफेद जायलो गाडी कं्र. सी.जी. 22- 5267 ढाचा भवन कुरूद छठ तालाब के पास खडा होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया।
जहॉ पहॅुचने पर उक्त वाहन मकसुद आलम का होना पाया गया जिसे घटना दिनांक को वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को उक्त वाहन को अपने भाई शाहिद आलम उर्फ सोनू द्वारा ले जाने व वाहन की चाबी उसी के पास होना बताया तथा वर्तमान में काम से बाहर जाना बताया।
दिनांक 01.02.2025 को मुखबीर द्वारा सुचना मिला की आरोपी सफेद जायलो गाडी कं्र. सी.जी. 22- 5267 के चालक शाहिद आलम उर्फ सोनु के घर से भागने की सुचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सकुनत पहुॅचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिसे घटना के बारे में पुछताछ करने पर अपने दोस्त दीपक उर्फ डी.के., सुहेल खान उर्फ आर्यन तथा आसिफ के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा तीनो अन्य आरोपी को उनके सकुनत से पकड़कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरेपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों
1. जी दीपक उर्फ डी.के. पिता जी. जोजी राव उम्र 22 साल साकिन प्रगति नगर केम्प 01 वार्ड नं. 23 थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.
2. सुहेल खान उर्फ आर्यन पिता शमशाद खान उम्र 23 साल साकिन केम्प 01 सुंदर नगर जलेबी चौक थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.
3. आसीफ खान पिता इस्लाईल खान उम्र 26 साल साकिन केम्प 01 गौसिया मस्जिद के पास वार्ड नं. 18 आजाद मोहल्ला भिलाई हालपता न्यु खुर्सीपार मछली मार्केट थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
4. शाहिद आलम उर्फ सोनु पिता शोहेल आलम उम्र 19 साल पता ढाचा भवन कुरूद छठ तालाब बालाजी किराना स्टोर के पीछे थाना जामुल जिला दुर्ग को दिनांक 01.02.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे