अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

छावनी पुलिस की तत्परता से नशा मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार…

भिलाई: छावनी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और मजबूती मिली है।

नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नशीली टेबलेट्स बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इसके बाद छावनी पुलिस ने बैठक के पास घेराबंदी कर रेड की। कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को पकड़ा गया जिनके पास से 7425 नग अल्फोजोलम टेबलेट्स (कीमत ₹49,500) और एक मोटरसाइकिल पल्सर (कीमत ₹1,00,000) बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. राहुल गिरी – निवासी गांधी नगर वार्ड नं 13, भिलाई
  2. शुभम नंदी – निवासी शारदा पारा, भिलाई
  3. आशुतोष साहू – निवासी आजाद चौक, पुरानी भिलाई
  4. वेदप्रकाश तिवारी – निवासी गांधी नगर, भिलाई

आरोपियों पर कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी

इस अभियान में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर, सउनि राजीव उर्वशा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, और आरक्षक विकास सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button