
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट परियोजना के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बीएसएफ 129 बटालियन एवं छत्तीसगढ़ पुलिस, रावघाट थाना के सहयोग से दिनाँक 28 जनवरी 2025 को एक वृहद नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सामान्य चिकित्सा हेतु डॉक्टर उपलब्ध रहे। रावघाट क्षेत्र के कुल 678 लोगों ने इस शिविर में सम्मिलित होकर चिकित्सकीय लाभ लिया, जिसमें से 415 नेत्र रोगी और 263 सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोग थे। मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के पश्चात निःशुल्क दवाई वितरित की गई।
इस चिकित्सा शिविर में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार तथा महाप्रबंधक (रावघाट) एस पी मंडावी ने उपस्थित होकर ग्रामीणों से मुलाकात की। साथ ही बीएसएफ 129 बटालियन के कमांडेंट भी अपनी टीम के साथ इस शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
गौरतलब है कि सुदूर वनांचल में स्थित रावघाट क्षेत्र चिकित्सा और अन्य सुविधाओं से वंचित था, भिलाई इस्पात संयंत्र ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्वों गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निरन्तर प्रयास किया।
संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःषुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा पहुंचाना है।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन और बीएसएफ का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन हेतु आग्रह किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे