छत्तीसगढ़

Korba News: परिवार से तंग आ कर महिला सुसाइड करने कोर्ट की छत पर चढ़ी, पुलिस ने बचाया

Korba News. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के कोरबा (Korba Crime News) जिले में बुधवार को जिला न्यायालय परिसर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला न्यायालय की छत पर चढ़कर नीचे कूदने का कोशिश करने लगी. ऐन वक्त पर कुछ लोगों की नजर महिला पर पड़ गई. उसे खुदकुशी करने से रोकने का प्रयास शुरू हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक कोशिश करने के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है महिला पीडब्लयूडी कॉलोनी रामपुर झोपड़पट्टी की रहने वाली है. महिला का कहना है कि वह पारिवारिक परेशानी से तंग आ गई है, इसलिए उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया. फिलहाल रामपुर पुलिस महिला से पूछताछ कर उसे परिजनों को समझाइश देकर सौंप दिया है.

पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. बुधवार को महिला खुदकुशी करने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की छत पर चढ़ गई. महिला ने छत से चिल्लाकर कहा कि वह पारिवारिक समस्याओं से परेशान है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छत पर बैठे महिला से पुलिस के अधिकारी बात करने लगे. महिला छत से चीखती-चिल्लाती अपनी परेशान बताती रही, नीचे पुलिस के अधिकारी उसी शिकायत एक कागज पर लिखते रहे. काफी मशक्कत के बाद महिला को छत से नीचे उतारा गया.

महिला को बातों में उलझाए रखी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बुधवार दोपहर जिला कोर्ट के छत पर चढ़ गई और वहां से खुदकुशी करने की कोशिश करने लगी. इस दौरान वहां मौजदू लोगों की नजर उस पर पड़ी. फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को काफी समझाइश दी. पुलिस महिला को बातों में उलझाती रही. उसी शिकायत लिखने और कार्रवाई करने का उसे भरोसा भी दिया. तभी अचानक महिला छत की दीवार पर खड़ी होकर चिल्लाने लगी और नीचे कूदने की बात करने लगी.

कोर्ट की छत पर जब महिला चढ़कर खड़ी हो गई तब नीचे खड़ी पुलिस उसे समझाने लगी. पुलिस ने काफी देर तक महिला को अपने बातों में फंसाए रखा. तभी कुछ पुलिसकर्मी छत पर पहुंचे और महिला को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि महिला रामपुर झोपड़पट्टी की रहने वाली है. पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को परिजनों को सौंप दिया है.

 

Related Articles

Back to top button