छत्तीसगढ़दुर्ग

मताधिकार का प्रयोग करने अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

कलेक्टोरेट में कलेक्टर सुश्री चौधरी ने दिलाई मतदान की शपथ

दुर्ग / राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने कार्यालय भवन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।

मताधिकार का प्रयोग करने अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

शपथ में कहा गया कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”

इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर एम भार्गव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एचएस मिरी, एवं सुश्री लता उर्वशा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा दिवाकर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button