
दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी अंजोरा क्षेत्र से एक आरोपी को 7200 नशीली गोलियों, नकदी और अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस की संयुक्त टीम का बड़ा ऑपरेशन
जिले में नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट (एसीसीयू) एवं चौकी अंजोरा की संयुक्त टीम बनाई गई।
टीम नेतृत्व:
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.)
- नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री चिराग जैन (भा.पु.से.)
- उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री हेम प्रकाश नायक
टीम में शामिल अधिकारी:
- उप निरीक्षक भपूश सिंह (एसीसीयू)
- चौकी प्रभारी अंजोरा उप निरीक्षक रामनारायण ध्रुव
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम महमरा के मेन रोड स्थित पप्पू होटल के सामने सफेद एक्टिवा में बैठे संदेही अंकित सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 7200 नग नशीली गोलियां (कीमत: ₹17,828), नकदी ₹750, एक्टिवा वाहन, मोबाइल सहित कुल ₹78,578 का सामान जब्त किया गया।
ऑनलाइन नेटवर्क पर पुलिस की नजर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से दवाइयां मंगवाता था। पुलिस अब आरोपी के बैंक खाते और ऑनलाइन लेन-देन की जांच कर सप्लाई चेन के अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका
एसीसीयू टीम:
- सउनि पूर्ण बहादुर
- प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर
- आरक्षक अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, शहबाज खान, उपेंद्र यादव, संतोष कुमार, पन्ने लाल, विक्रांत यदु
चौकी अंजोरा टीम:
- सउनि रेमन लाल साहू
- आरक्षक हीरेन्द्र निषाद, लक्ष्मण राव, बृजमोहन सिंह, ऋषि यादव, राज किरण ठाकुर
आरोपी का विवरण:
नाम: अंकित सिंह राजपूत
- पिता: शेरसिंह राजपूत
- उम्र: 28 वर्ष
- पता: शीतला मंदिर रोड, वार्ड नं. 12, चिखली, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
पुलिस का संदेश:
दुर्ग पुलिस ने जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। इस मामले में और भी आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे