
नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग तथा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यालय जहां शनिवार अवकाश रहता है, वहां ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम 24 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव-2025: कलेक्टोरेट से 100 मीटर परिसर प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आगामी आदेश तक कार्यालय कलेक्टर दुर्ग के 100 मीटर के परिसर को प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया है।
परिसर में किसी भी प्रकार की रैली, धरना, प्रदर्शन, सभा अथवा पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह में एकत्रित होने पर प्रतिबंधित होगा। इस क्षेत्र में लाउडस्पीकर, माइक या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी संगठन या व्यक्ति शांति बनाए रखते हुए अधिकतम पांच व्यक्तियों के प्रतिनिधि मंडल के रूप में ज्ञापन सौंप सकेगा।
यह आदेश शासकीय कर्तव्य पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी/पुलिस कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 एवं अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को
दुर्ग / गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे प्रथम बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई दुर्ग में होगी। जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को उक्त रिहर्सल में अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
गणतंत्र दिवस की मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि
दुर्ग / 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के भिलाई स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्रथम बटालियन में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य समारोह में प्रातः 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव-2025: नामांकन के दूसरे दिन नाम निर्देशन निरंक
दुर्ग / नगरीय निकाय चुनाव-2025 के अंतर्गत नामांकन जमा करने के दूसरे दिन नामांकन निरंक रहा। अध्यक्ष/महापौर के 05 और पार्षद के 92 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं। जिसमें नगर निगम दुर्ग अंतर्गत पार्षद हेतु 57, नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 01 और पार्षद 05, नगर पालिका परिषद अहिवारा अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 02 और पार्षद हेतु 07 नामांकन पत्र खरीदे गये है। इसी प्रकार नगर पंचायत धमधा अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 01, नगर पंचायत पाटन अंतर्गत पार्षद हेतु 15 और नगर पंचायत उतई अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 01 एवं पार्षद हेतु 08 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा खरीदी की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे