
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं बालको मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 20 जनवरी 2025 को क्लब हाउस, बी ब्लाॅक, तालपुरी ट्विनसिटी इंटरनेशनल काॅलोनी, भिलाई में किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत अनूठी पहल करते हुए बालको (भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड) के साथ मिलकर क्षेत्र के रहवासियों को कैंसर के लक्षण, कारण तथा इसके उपचार हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ अजीत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डाॅ विनीता द्विवेदी, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े तथा मेडिकल स्टाफ सहित सीएसआर कर्मी उपस्थित थे।
इस एक दिवसीय शिविर में थर्मल स्क्रीनिंग, पेप टेस्ट (स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण), मैमोग्राफी टेस्ट, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलाॅजी) आदि तकनीकों द्वारा कैंसर की प्रारंभिक जांच की गई। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करते हुए सीएमओ डॉ विनीता द्विवेदी ने कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर के उद्देश्य व इसकी उपयोगिता से लोगों को अवगत कराया।
शिविर के दौरान शरीर के विभिन्न अंगों में पाए जाने वाले कैंसरों के लक्षण व इनकी पहचान तथा प्रारंभिक जांच पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई व लोगों द्वारा पूछे गए शंकाओं का निवारण भी किया गया। इस शिविर में शिवराजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सुशील कुमार कामड़े ने आभार व्यक्त किया। वार्ड सदस्य श्रीमती सविता धवस और उनकी टीम ने कैंप के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग किया।
ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। जिसके अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा भी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे