छत्तीसगढ़भिलाई

आरईडी विभाग में शिरोमणी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरईडी विभाग में 16 जनवरी 2025 को शिरोमणी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास ने कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, कि यह पुरस्कार कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के पालन करने के लिए दिया गया है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि आगे भी सभी विजेता ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा सुरक्षा को अपने कार्यव्यवहार में शामिल करें।

समारोह में कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सरोज कुमार पंडा, संतोष कुमार मिश्रा, राधेश्याम को सम्मानित किया गया। साथ ही विजेताओं के जीवन साथी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (आरईडी) राजेश गर्ग, महाप्रबंधक (आरईडी) आर गोपालकृष्णन, सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) श्रीमती मालिनी परगनिहा, इंद्रजीत चटर्जी व अनिल पाढ़ी तथा प्रबंधक आर एस ठाकुर उपस्थित थे।

सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं के कार्य शैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी सुरक्षा एवं टीमवर्क को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया ने किय। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री हर्षिता नाग, राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती लेखा देवराजन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button