दुर्ग – विद्युत उपभोक्ता अब अपने घर की छत पर ही सूरज की रोशनी से बिजली उत्पादन कर आय में वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत् आवेदन कर मकान में सोलर पैनल लगवाना होगा। जिससे बिजली की बचत के साथ उपभोक्ता विभाग को बिजली बेच सकेंगे।
इस योजना के तहत अब तक दुर्ग विद्युत रीजन(दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले) के 9147 उपभोक्ताओं का आवेदन नेशनल पोर्टल पर आ चुका है। जिनमें से पॉवर कंपनी द्वारा 9120 आवेदनों की तकनीकी साध्यता जारी की जा चुकी है। इनमें से 202 लोग अपने मकानों में रूफटॉप सोलर पैनल लगवा भी चुके है। उल्लेखनीय है कि यह पूरा प्रोसेस ऑनलाईन है।
जिससे घर बैठे उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसे लगाने के लिए जो उपभोक्ता बैंक से ऋण लेना चाहते हैं उनके लिए भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा मात्र 07 प्रतिशत की आकर्षक एवं न्यूनतम ब्याज दर एवं केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड जमा करने पर ऋण की व्यवस्था भी की गई है। पीएम घर सूर्य मुफ्त योजना के तहत् आवेदन के एक माह के अंतर्गत काम शुरू हो जाएगा।
इस योजना के तहत 01 से 03 किलोवाट का सोलर पॉवर प्लांट बिजली उपभोक्ता की छत पर लगाने पर 30 से लेकर अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सबसिडी का प्रावधान सभी के लिए है, चाहे वे किसी भी आय व जाति वर्ग के हों। उक्त सोलर पैनल पाईप के सहारे उंचाई पर भी लगाया जाता है, जिससे छत का उपयोग अन्य कार्यों के लिए भी किया जा सके। यह योजना अपने घर की छत पर ही बिजली उत्पादन का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
उपभोक्ता इस तरह कर सकते हैं आवेदन:-
केन्द्र सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए नेशनल पोर्टल लांच किया है। इसके लिए उपभोक्ता बेवसाईट पीएम सूर्य घर डॉट जी ओव्ही डॉट इन (www.pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसमें अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर, नाम, पता, राज्य और कितनी क्षमता का प्लांट लगाना है, उनकी जानकारियां भरनी होगी।
उसी के अनुसार यह सोलर पैनल लगेगा और सब्सिडी मिल पाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहंुचकर सत्यापित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उपरोक्त पोर्टल पर कई वेंडर पंजीकृत है, जो सोलर पैनल लगाते है। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार पंजीकृत वेंडर का चुनाव कर सकतें है।
लाभाविन्त उपभोक्ताओं के चेहरों पर खुशी:-
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के नागरिको को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। दुर्ग शहर संभाग के अंतर्गत सिंधी कॉलोनी के अभिजीत तामस्कर, बघेरा के नीरज चौबे, बोरसी के अजय जाधव एवं जवाहर नगर के रिखी राम वर्मा ने बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी समाचार पत्र-पत्रिकाओं, सोशल मीडिया, न्यूज चैनल, मोर बिजली ऐप के माध्यम से मिली और अधिक जानकारी के लिए उन्होने बिजली एवं क्रेडा विभाग के जरिये सूचना लेकर योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया और एक माह में ही उनका क्रमशः 6 किलोवॉट, 3 किलोवॉट, 05 किलोवॉट एवं 03 किलोवॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना हो गई।
इससे अब उन्हे बिल्कुल भी बिजली बिल पटाना नहीं पड़ रहा है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताआंे को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
इस योजना के तहत सौर पैनल इस्टॉलेशन एवं मेंटेनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने कहा कि योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा। सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।
उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिस पर पॉवर कंपनी पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। मुख्य अभियंता ने कहा कि आजकल गांवों में भी अधिकतर मकान पक्के हो गए हैं, अतः गांवों में भी सोलर पैनल के लिए छत उपलब्ध है। अतः ग्रामीणों को सोलर पैनल लगवाना चाहिए जिससे उन्हें सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा से बिजली मिल सके।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे