अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

सुपेला: मामूली झगड़े में हुई हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

सुपेला : सुपेला पुलिस ने मामूली झगड़े के बाद हुई हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देशन में हुई।

हत्या का पूरा मामला

2 नवंबर 2024 को सुपेला के लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान में एक व्यक्ति, धीरज महानंद उर्फ टकला, की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में तीन लोग—दो आरोपी और एक नाबालिग बालक शामिल थे। घटना के बाद दो आरोपियों और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी संदीप महानंद घटना के बाद से फरार था।

आरोपी की गिरफ्तारी कैसे हुई?

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदीप महानंद, जो कि इस्लाम नगर सुपेला का निवासी है, घड़ी चौक के पास देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

पकड़े गए आरोपी संदीप महानंद (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई को सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा और उनकी टीम ने अंजाम दिया।

इस कार्रवाई में टीम का योगदान

  • निरीक्षक: राजेश मिश्रा
  • सहायक उपनिरीक्षक: राजेश सिंह
  • प्रधान आरक्षक: उपेंद्र सिंह
  • अन्य सदस्य: सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, राजू राणा

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button