
Police Recruitment 2021 : पुलिस में भर्ती होने की ख्वाहिश रखकर तैयारी कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात समेत कई राज्यों में भर्ती निकली है. सरकारी नौकरी के इस मौके को न चूकते हुए योग्य उम्मीदवारों को जरूर आवेदन करना चाहिए. गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में आठ सौ सब इंस्पेक्टर की भर्ती होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और लद्दाख में भी भर्तियां हो रही हैं. इसके लिए ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास तक आवेदन कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 10 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के जरिए 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 800 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फाइटर कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दंतेवाड़ा ने फाइटर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (Police Recruitment 2021) के लिए आवेदन मंगाए हैं. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 300 फाइटर कॉन्स्टेबल के रिक्त पद भरे जाएंगे. CG Police Recruitment 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
लद्दाख में कांस्टेबल की 213 वैकेंसी
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल कार्यकारी, सशस्त्र / आईआरपी, एचजी / सीडी / एसडीआरएफ के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की लिंक सक्रिय होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. इस संबंध में लद्दाख पुलिस मुख्यालय ने 16 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिस के अनुसार लद्दाख पुलिस में कांस्टेबल पद पर 213 वैकेंसी है.
गुजरात पुलिस में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी
गुजरात में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकली है. गुजरात लोकरक्षक भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल और एसआरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर 10459 वैकेंसी है. यह भर्ती गुजरात के पुलिस विभाग में होगी. इसके लिए आवेदन गुजरात पुलिस की वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि नौ नवंबर है. नोटिस के अनुसार गुजरात पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं.