दुर्ग / प्रदेश के गृहमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज नगपुरा पहुंच कर मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, रेस्ट हाउस नगपुरा में व्यवस्था का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने सभी व्यवस्थाएं सुबह तक कम्प्लीट करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक ललित चन्द्राकर, संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे