BEL Vacancy 2025: बीकॉम, बीई, बीटेक पास उम्मीदवारों के लिए भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में अप्रेंटिसशिप की भर्तियां निकली हैं. ये वैकेंसी ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस और बीकॉम अप्रेंटिस के पदों पर हैं. खास बात यह है कि इसके लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होंगे. यही नहीं जिन अभ्यर्थियों का इसके लिए चयन हो जाएगा. उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेंगे, तो आइए आपको बताते हैं इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स..
BEL Recruitment 2024: कितने पदों पर वैकेंसी
भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड (BEL)में कुल 83 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें से सबसे अधिक 63 वैकेंसी ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर है. इसी तरह टेक्निशियन अप्रेंटिस और बीकॉम अप्रेंटिस के दस दस पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए बीई बीटेक की डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह बीकॉम अप्रेंटिस के लिए बीकॉम वाले आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट की बात करें, तो इन पदों के लिए 18 से 25 साल की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इसकी डिटेल्स bel-india.in पर चेक कर सकते हैं.
BEL apprenticeship: कब होंगे इंटरव्यू
भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड (BEL)में अप्रेंटिस के पदों पर सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होंगे. बीईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वॉक इन इंटरव्यू 20, 21 और 22 जनवरी 2025 को होंगे. इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने उम्मीदवारों को सुबह 9.30 तक उपस्थित होना होगा.
किसको कितना स्टाइपेंड
भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड (BEL)में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अलग अलग स्टाइपेंड मिलेंगे. जैसे ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद के लिए 17500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, वहीं टेक्निकल अप्रेंटिस और बीकॉम अप्रेंटिस के उम्मीदवारों को 12500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे. आईआईटी अप्रेंटिस वालों को 8050 रुपये महीना मिलेंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे