छत्तीसगढ़भिलाई

बीएसपी द्वारा शालेय छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जनवरी 2025 को सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत बीएसपी के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025, दिन रविवार को सेक्टर-8 पार्क में प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक भिलाई नगर के शालेय छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही भाग लेने वाले बच्चों के माताओं के लिए एक विशेष श्रेणी रखी गई है। इस वर्ष की गई अभिनव पहल के तहत बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन कर सकेंगी। प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी और परिवारों के भीतर रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की जा रही है।

सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिभागी अपने साथ ड्राइंग एवं पेंटिंग के लिए अन्य आवश्यक सामग्रियां जैसे पेंसिल, वाटर कलर, आईल पेंट तथा क्रेआॅन कलर आदि लेकर आयेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 6 श्रेणियों में किया गया है।

कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए ए श्रेणी, कक्षा 1 से 3 के लिए बी श्रेणी और कक्षा 4 से 5 के लिए सी श्रेणी में, कक्षा 6 से 8 के लिए डी श्रेणी में, कक्षा 9 से 12 के लिए ई श्रेणी में तथा निःशक्त विद्यार्थियों के लिए एफ श्रेणी में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम सेक्टर-8 पार्क के प्रवेश द्वार पर प्रातः 9 बजे उसी दिन 12 जनवरी 2025, रविवार को पंजीकृत करवा कर भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता के सभी 6 श्रेणियों से चयनित प्रविष्ठियों को दिनांक 25 से 31 जनवरी 2025 तक नेहरू आर्ट गैलरी में आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 25 जनवरी 2025 को नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button