
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रति माह “कर्म शिरोमणि पुरस्कार” प्रदान किया जाता है, जो कार्यस्थल पर नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
इसी क्रम में, बीएसपी के नंदिनी खदान में नवम्बर माह में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए सोहन चंद्राकर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक (राजहरा) चिंताला श्रीकांत ने सोहन चंद्राकर को टोकन गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि सोहन चंद्राकर ने सभी अर्थ मूविंग मशीनों में ऑटो फायर सेप्रेशन सिस्टम को सुधार कर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (नंदिनी) सुधाकर जामुलकर, सहायक महाप्रबंधक (दल्ली) षडदर्शन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एचआर) एस के नायक ने किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे