छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

ईएमएमएस, सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 के कक्षा-1 में प्रवेश प्रारंभ

भिलाई इस्पात संयंत्र का शिक्षा विभाग सत्र 2025-26 के लिए बीएसपी की सीबीएसई संबद्ध ईएमएमएस सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 अंग्रेजी माध्यम शालाओं के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ कर रहा है। कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक पंजीयन किया जाएगा। इसके तहत 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 तक जन्म लेने वाले बालक/बालिकाएं इस विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।

पालकगण अवकाश के दिनों को छोड़ कर ईएमएमएस सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 में सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 09ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 09ः30 से 11ः00 बजे तक प्रवेश के लिए पंजीयन करा सकते हैं। बीएसपी कर्मचारियों एवं एट-पार बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 50 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क तथा नाॅन बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 150 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।

11 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक अतिरिक्त विलम्ब शुल्क 100 रूपये के साथ पंजीयन किया जाएगा। प्रवेश तिथि की घोषणा 24 फरवरी 2025 को की जाएगी। संबंधित विद्यालय के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसका बड़ा भाई या बहन उस शाला में अध्ययनरत हो।

बीएसपी कर्मचारी एवं एट-पार बीएसपी कर्मचारी अभिभावकों को पंजीयन के लिये निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा-अभ्यर्थी की ओ. पी. डी. पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ, वेतन पर्ची या आवंटन एवं क्वाटर अधिग्रहण आदेश, अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र, पिछले परीक्षा का परीक्षाफल, आधार कार्ड।

नाॅन बीएसपी कर्मचारी अभिभावकों को पंजीयन के लिये निवास का प्रमाण, अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र, पिछले परीक्षा का परीक्षाफल, आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। पंजीयन हेतु संबंधित शाला प्रधान से आवेदन फाॅर्म प्राप्त करें। पंजीयन के समय जाँच हेतु मूल दस्तावेज प्रस्तुत करें। आवेदन फार्म पर अभ्यर्थी की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो चिपकाएं, आवेदन फार्म को पूर्ण भरकर शाला में निर्धारित समय अवधि में जमा करें। भरे हुए फाॅर्म जमा करने की तिथि 17 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 है।

प्रवेश के समय पालकों को निम्न प्रमाण पत्रों की सत्यापित (स्वप्रमाणित) फोटो कापी जमा करनी होगी-जन्म प्रमाण पत्र, ट्रिपल एंटीजन टीका प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग)।

शाला एवं आबंटित क्षेत्रः-

इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल, सेक्टर-6 में प्रवेश हेतु आबंटित क्षेत्र हैं-सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 6, मरोदा सेक्टर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, इंदिरा प्लेस। इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल, सेक्टर-9 में प्रवेश हेतु आबंटित क्षेत्र हैं-सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-10, हाॅस्पिटल सेक्टर, रिसाली सेक्टर, रूआबांधा सेक्टर, डायरेक्टर बंगला, हुडको, तालपुरी, दुर्ग, बोरसी, 32 बंगला, पुष्पक नगर, नेहरू नगर, कोसा नाला, मैत्री नगर, एन.एस.पी.सी.एल.।

बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर 1 में जलापूर्ति के समय में आंशिक बदलाव’

बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-1 में जलापूर्ति के समय में तकनीकी कारणों से एवं रहवासियों की सुविधा के मद्देनजर आंशिक रूप से बदलाव किया जा रहा है। यह संषोधन लोगों की आवष्यकता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। विगत 4-5 दिनों से ट्रायल आधार पर समय का परिवर्तन करते हुए जलापूर्ति की जा रही है। आगामी सोमवार 06 जनवरी 2025 से इसे नियमित तौर पर लागू किया जाएगा।

इसमें सड़क 26 से 39 में पहले जलापूर्ति समय सुबह 6ः00 से 7ः00 बजे तक था, जो अब दिनांक 5 जनवरी 2025, रविवार से 6ः30 से 7ः30 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार क्रॉस स्ट्रीट में जलापूर्ति समय पहले सुबह 11ः00 से 12ः00 बजे तक था, वह अब सुबह 5ः30 से 6ः30 बजे तक रहेगा।

’सेक्टर-1 के शेष सड़कों में जलापूर्ति समय यथावत रहेगा। इसमें सड़क 12 से 25 में जलापूर्ति समय दोपहर 1ः00 से 2ः00 बजे तक और सड़क 1 से 11 तक 5ः30 से 6ः30 तक पूर्ववत होगा। टाउनशिप के अन्य सेक्टरों के जलापूर्ति समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहां पर जलापूर्ति समय यथावत ही रहेगा। यह सूचना भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदान की गई है।

मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2024-2025 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

नवम्बर 2024 से मार्च 2025 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे।

यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 06 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहंेगी। तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैंः- 06 जनवरी 2025 को रूआबांधा सेक्टर, 07 जनवरी 2025 को रिसाली सेक्टर, 08 जनवरी 2025 को मरोदा सेक्टर, 09 जनवरी 2025 को सेक्टर-10, 10 जनवरी 2025 को सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा, रसियन काॅम्पलेक्स व बीएमडीसी, 11 जनवरी 2025 को जेएलएन हाॅस्पिटल।

उपरोक्त क्षेत्रों में उल्लेखित दिनांकों को प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button