छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बार एवं रॉड मिल की क्वालिटी सर्कल, लीन क्वालिटी सर्कल तथा सेफ्टी सर्कल टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “पार एक्सीलेंस पुरस्कार” जीता…

भिलाई- उन्नत स्वचालन और अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणालियों से सुसज्जित भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल विभाग की ऊर्जावान टीमों ने क्यूसीफआई द्वारा 27 से 30 दिसम्बर 2024 तक ग्वालियर, मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल कन्वेंशन के सभी प्रारूपों क्वालिटी सर्कल, लीन क्वालिटी सर्कल तथा सेफ्टी सर्कल में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुए “पार एक्सीलेंस पुरस्कार” जीतने में कामयाबी हासिल की। मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री के मार्गदर्शन में बीआरएम विभाग की 4 टीमों ने अपनी सृजनषीलता का प्रदर्षन कर पार एक्सीलेंस पुरस्कार जीता।

बीआरएम की सेफ्टी सर्कल टीम ‘आरोहण’ तथा ‘रक्षार्थी’, लीन क्वालिटी सर्कल की टीम ‘उन्नयन’ एवं क्वालिटी सर्कल की टीम ‘सारथी’ ने प्रतिष्ठित “पार एक्सीलेंस पुरस्कार” जीता। सेफ्टी सर्कल टीम ‘आरोहण’ के फेसिलिटेटर विजी मथाई और टीम के सदस्य प्रदीप कुमार, एन सतीश कुमार, अपु बेहरा तथा चंदन सिंग थे तथा टीम ‘रक्षार्थी’ के फेसिलिटेटर शिव कुमार और टीम के सदस्य रामचंद्र, नीरज चंद्राकर, पंकज कुमार, सूरज वर्मा तथा सुश्री सीमा कुमारी थी।

लीन क्वालिटी सर्कल टीम ‘उन्नयन’ के फेसिलिटेटर शिव कुमार और टीम के सदस्य एन सतीश कुमार, अपु बेहरा थे। क्वालिटी सर्कल टीम ‘सारथी’ के फेसिलिटेटर अनिल दिवेदी और टीम के सदस्य दीपेश चुघ, धनराज साहू, शुभम शिंदे, कुंतेलाल तथा यशवंत कुमार थे।

नेशनल कन्वेंशन ग्वालियर से लौटकर सभी टीमों ने बीआरएम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री को पुरस्कार सौंपा। योगेश शास्त्री ने सभी टीमों को उनकी अभिनव सोच और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने के लिए बधाई दी। इन सभी टीमों के अभिनव सोच एवं माॅडीफिकेषन कार्यों से विभाग की उत्पादकता एवं कार्यस्थल पर सुरक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।

इस अवसर पर उपस्थित विभाग के महाप्रबंधकगण एस एन त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत मोहंती, समीर पांडे तथा शिखर तिवारी ने भी टीम की इस उपलब्धि पर सभी सदस्यों को बधाई दी एवं आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्षन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
टीम के सभी सदस्यों ने उन्हें अवसर तथा हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए बीआरएम प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने नेशनल कन्वेंशन के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इसने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है बल्कि नेतृत्व कौशल को नई दिषा प्रदान की है। टीम ने पूरी प्रक्रिया के दौरान मार्गदर्शन और सहयोग के लिए बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button