मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 13 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / जिला पंचायत के सीईओ बजरंग दुबे द्वारा मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत विकासखण्ड पाटन के ग्राम ओदरागहन में सीसी रोड निर्माण (शिव मंदिर से पश्चिम में हनुमान मंदिर की ओर) के लिए 13 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन द्वारा प्रेषित तकनीकी स्वीकृति के आधार पर अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत होगी।
प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुगदा निवासी दिलीप धीवर की मृत्यु 26 अप्रैल 2022 को तालाब के पानी में डुबने से, ग्राम भनसुली निवासी कुमारी यीशिका और कुमारी रूद्राणी की मृत्यु 21 अगस्त 2023 को तालाब के पानी में डुबने से हुई थी। कलेक्टर द्वारा मृतक दिलीप धीवर की पत्नी श्रीमती जयंती धीवर को, मृतिका कु. यीशिका के पिता भूषण तारक और मृतिका कुमारी रूद्राणी के पिता पिंकीलाल तारक प्रत्येक को 04-04 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे