Indian Railways Jobs, South Central Railway Recruitment 2025: अगर आपने भी दसवीं पास कर ली है, तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे में 10वीं पास के लिए अप्रेंटिस का मौका है. तकरीबन चार हजार से अधिक पदों पर इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. खास बात यह है कि महिलाओं के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है. इसके लिए किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी. असल में ये भर्तियां साउथ सेंट्रल रेलवे में निकली हैं. यहां अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप रेलवे में अप्रेंटिस के लिए इच्छुक हों तो RRC SCR की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 तक है.
Railways Jobs Qualification: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 10वीं में न्यूनतम 50 अंक होने चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी. आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर होगी.
Railways Jobs News: आवेदन शुल्क
साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी, वहीं एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नही देना होगा.
Railways Jobs Selection Process: सिलेक्शन प्रोसेस और सैलेरी
साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. फाइनल रूप से सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 7,700-20,200 रुपए प्रतिमाह की सैलेरी मिलेगी.
Railways Jobs Required Documents: कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स
साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट,
आईटीआई डिप्लोमा,पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए. इसके अलावा फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सिग्नेचर और अंगूठे के निशान का भी उपयोग करना होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे