विराट कोहली मोहम्मद शमी को ‘बलि का बकरा’ बनाया? – पाकिस्तानी पत्रकार
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने शमी को 18वां ओवर फेंकने के लिए दिया। तब पाकिस्तान को 18 गेंद में 17 रन की जरुरत थी। रिजवान ने पहली गेंद पर छक्का और अगली 2 गेंदों पर चौके जड़े। इसके बाद एक रन लेकर स्ट्राइक बाबर को दी। बाबर ने 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर मैच जीत लिया।
विराट कोहली मोहम्मद शमी को ‘बलि का बकरा’ बनाने का आरोप पाकिस्तानी पत्रकार Mubasher Lucman (मुबाशेर लुक़्मान) ने लगाया है। यही नहीं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को ‘मोदी की टीम’ करार दे दिया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया।
वर्ल्ड कप में 29 साल बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान को यह पहली जीत नसीब हुई है। मुबाशेर लुकमान (Mubasher Lucman) ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह टिप्पणी की। नौ मिनट 24 सेकंड के वीडियो में लुकमान ने दावा किया, ‘मैं कमेंटेटर्स को सुन रहा था। वे कह रहे थे कि विराट कोहली ने महत्वपूर्ण ओवर फेंकने के लिए शमी को गेंद थमाई है।’
लुकमान ने कहा, ‘मैं सोचने लगा कि भारतीय कप्तान ने ऐसा क्यों किया। मेरा मतलब है कि उनके पास गेंदबाजी के और भी कई विकल्प थे। मैं अपनी पत्नी के साथ मैच देख रहा था। थोड़ी देर बात में मुझे अहसास हुआ कि यह सब एक मुस्लिम खिलाड़ी को निशाना (बलि का बकरा) बनाने के लिए किया गया है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपनी पत्नी से कहा कि शमी मुझे नाम से मुसलमान लगता है। कोहली चाहते थे कि वह आखिरी ओवर फेंके, ताकि भारतीय मीडिया और वहां की जनता के निशाने पर शमी ही रहे। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से पूछताछ नहीं की जाएगी।’
अपने यूट्यूब वीडियो में मुबाशेर लुकमान ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की जीत भारतीय मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय मुसलमानों पर उत्पीड़न, हत्याओं और अत्याचारों के संदर्भ में जीत महत्वपूर्ण है। उनके लिए, पाकिस्तानी झंडा आशा और स्वतंत्रता की किरण है। भारतीय मुसलमान, जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान नहीं गए थे, आज इस मुस्लिम-बहुल राष्ट्र की जीत के कीमत को महसूस करेंगे।’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को 18वां ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाई। उस समय पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद में 17 रन की जरुरत थी। रिजवान ने उनकी पहली गेंद पर छक्का और अगली 2 गेंदों पर चौके जड़े। इसके बाद एक रन लेकर स्ट्राइक बाबर को दी। बाबर ने 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी।
इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने दावा किया था कि भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच में पाकिस्तानी टीम की जीत पूरी मुस्लिम दुनिया की जीत है। उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तानी टीम को भारत के मुसलमानों समेत दुनिया के सभी मुसलमानों का भावनात्मक समर्थन प्राप्त था। यह मुस्लिम जगत की जीत है। पाकिस्तान जिंदाबाद। इस्लाम जिंदाबाद।’
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शमी, सहवाग और ओवैसी ने करारा जवाब दिया
पाकिस्तान से हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उनके अलावा विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों पर भी यूजर्स ने निशाना साधा। इस मामले पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि भारत की हार के बाद शमी पर निजी टिप्पणियां चौकाने वाली हैं। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी शमी का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।
ओवैसी ने कहा, ‘कल के मैच के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और घृणा दिखती है। क्रिकेट में या तो आप जीतते हैं या हारते हैं। टीम में 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ी पर ही निशाना साधा जा रहा है। क्या भाजपा सरकार इसकी निंदा करेगी।’
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ‘मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक चौकाने वाला है। हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं। कोई भी खिलाड़ी जो भारत की जर्सी पहनता है, उसके अंदर ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा देशभक्ति होती है। हम आपके साथ हैं शमी। अगले मैच में दिखादो जलवा।’