छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

डॉ मनमोहन सिंह का जाना एक युग का अंत है – रिकेश सेन, वैशाली नगर विधायक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

भिलाई नगर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में वैशाली नगर विधानसभा के नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा विधायक रिकेश सेन ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डॉ मनमोहन सिंह का जाना एक युग का अंत है - रिकेश सेन, वैशाली नगर विधायक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंहजी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। डाक्टर सिंह बहुत बड़े और ज्ञानी अर्थशास्त्री थे। जिस प्रकार से उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भारत को फिर खड़ा किया है, शांत रहते थे बहुत कम बोलते थे लेकिन काम बड़ा बड़ा करते थे।

आज उनकी कमी खली है, वो किसी दल के नेता नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे। इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के बावजूद हमारे सभी कार्यकर्ता आज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। राज्यसभा से जब मनमोहन सिंहजी की विदाई हो रही थी तब नरेन्द्र मोदीजी ने कहा था कि डॉ सिंह इतने संवेदनशील हैं।

डॉ मनमोहन सिंह का जाना एक युग का अंत है - रिकेश सेन, वैशाली नगर विधायक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

आज भी वो व्हील चेयर में आते हैं और एक एक विषय पर अपनी बातों को रखते हैं। मनमोहन सिंहजी का जाना एक युग का अंत है और उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकती है। आज के नेताओं को मनमोहनजी से सीखने की आवश्यकता है, भले ही वो कोई भी राजनीतिक दल के नेता हों, उनसे सीखने की आवश्यकता है।

अटलजी और मनमोहनजी ने देश के लिए कई बड़े काम किए हैं, मुझे लगता है कि हम सब लोगों को ऐसे नेताओं के जीवन और कार्यशैली से सीख लेने की आवश्यकता है इसलिए आज हम लोगों ने विधायक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंहजी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है। भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित वैशाली नगर विधानसभा के प्रबुद्धजन शोक सभा में शामिल हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button