वाय अन्नपूर्णा का निधन
भिलाई नगर निगम के एमआईसी प्रभारी लक्ष्मीपति राजू की माता, वाय अन्नपूर्णा (75), का गुरुवार को निधन हो गया। वाय अन्नपूर्णा बीएसपी के पूर्व कर्मचारी वाय रामलु की धर्मपत्नी थीं। उनके निधन से परिवार और भिलाई नगर निगम के बीच शोक की लहर है।
महापौर और पार्षदों ने जताया शोक
भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वाय अन्नपूर्णा एक धर्मनिष्ठ और मिलनसार महिला थीं। उन्होंने बताया, “जब भी हम मिलते थे, वह स्नेह से ‘बेटा’ कहकर पुकारती थीं। उनके निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं।” नगर निगम भिलाई के सभापति, एमआईसी सदस्य, और पार्षदों ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है।
अंतिम यात्रा की जानकारी
वाय अन्नपूर्णा की अंतिम यात्रा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उनके निवास क्वार्टर नंबर-10 डी, सड़क-18, सेक्टर-7 से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
परिवार में कौन-कौन हैं?
वाय अन्नपूर्णा अपने पीछे तीन पुत्र- लक्ष्मीपति राजू, वाय भास्कर, वाय मुरली और भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन पर शहरभर में शोक की लहर है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे