भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस क्षेत्र के राजहरा महिला समाज द्वारा विगत दिनों समाज सेवा के तहत, अपने आसपास के ग्राम जमरूवा एवं साल्हे के ग्रामीण जनों को ठंड से बचने के लिए 140 कंबल का वितरण किया गयाl कंबल वितरण के अवसर पर राजहरा महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंग गहरवाल ने कहा है कि राजहरा महिला समाज के द्वारा, समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा भिन्न कार्य किया जाता हैl
हम ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक सामग्री का वितरण करते हैंl हमारे संस्था की ओर से ग्रामीण अंचल में जाकर नेत्र शिविर लगाकर नेत्र जांच तथा चश्मा वितरण, स्वास्थ्य जांच संबंधित शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधित जांच एवं दवाई का वितरण किया जाता हैl साथ ही अआस्पस के ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता हैl
राजहरा महिला समाज ने कई ग्राम पंचायत को विभिन्न आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया हैl इस अवसर पर राजहरा महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गहरवार सहित श्रीमती उषा रामटेक, श्रीमती आशालता मजगहे, श्रीमती आरती कापरे, श्रीमती प्रभा सिंह, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती मिनौती बास्के एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी शशांक राव, पर्यावरण अधिकारी ए के सार्वे और महिला समाज के केयर टेकर सोनउ राम साहू उपस्थित थे l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे