छत्तीसगढ़दुर्ग

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा ’शुभारंभ कार्यकम’ का हुआ लाईव प्रसारण

दुर्ग / सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा आज आयोजित 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मतस्य सहकारी समितियों के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यकम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के सभागार में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का उद्बोधन लाईव प्रशारण के माध्यम से श्रवण किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न समितियों के 75 कृषक एवं कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कृषकों वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञों द्वारा लाईव प्रसारण चलाकर कृषकों को प्रशिक्षित किया गया।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा ’शुभारंभ कार्यकम’ का हुआ लाईव प्रसारण

समितियों में संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्ट्रर) एवं माईक्रो एटीएम के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जिले में सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्ट्रर) का उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सेन्टर को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 9 कृषको को एटीएम कार्ड का वितरण किया गया।

4 गौपालक कृषकों को 8 लाख का ऋण धनादेश प्रदान किया गया एवं 10 कृषकांे को अल्पकालीन कृषि ऋण धनादेश 5.47 लाख रूपये का प्रदान किया गया। उपस्थित कृषकों को केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा एवं अटल पेशंन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर संभागीय संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग दुर्ग मुकेश कुमार ध्रुव एवं उप आयुक्त, सहकारिता, जिला दुर्ग अवधेश मिश्रा, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकान्त चन्द्राकर, विपणन अधिकारी हृदेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक सुश्री कुसुम ठाकुर, एस.पी. वाहने, शाखा प्रबंधक फिल्ड कक्ष, एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button