दुर्ग: खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले 20 दिनों से फरार था। तकनीकी साक्ष्यों और सीडीआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।
घटना का विवरण
06 दिसंबर 2024 की रात करीब 10:30 बजे, लोकेश्वर बंजारे (पिता लक्ष्मण बंजारे) की हत्या कर दी गई थी। घटना वीरागना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे हुई। अज्ञात व्यक्ति ने लोकेश्वर के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 236/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु. से) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्परता से काम किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने टीम बनाई और मामले की जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और आरोपी अजय यादव उर्फ टंगिया अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच शराब पीने के दौरान उधारी के पैसे को लेकर विवाद हुआ। दोनों लोग अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे गए, जहां आरोपी ने लोकेश्वर से उधारी के पैसे मांगे। जब लोकेश्वर ने पैसे देने से इनकार किया और गाली-गलौज की, तो आरोपी ने वहीं पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया और फरार हो गया।
आरोपी की गिरफ्तारी
घटना के बाद, पुलिस टीम ने अजय यादव की लगातार तलाश की। आरोपी के रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की गई, और मोबाइल नंबरों के सीडीआर का विश्लेषण किया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कवर्धा में छिपा हुआ है। टीम ने तत्काल कवर्धा में छापेमारी की और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लोकेश्वर को 3000 रुपये उधारी दिए थे, लेकिन पैसे वापस नहीं मिलने पर उसने लोकेश्वर से पैसे मांगने के लिए उसे शराब पिलाई और फिर हत्या कर दी।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्यवाही में अंबर सिंह भारद्वाज (थाना प्रभारी खुर्सीपार), सउनि यशवंत श्रीवास्तव, प्र.आर. रोहित यादव, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू, पंकज सिंह, और चंद्रभान चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे