Sarkari Naukri: नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC)ने असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसकी पूरी जानकारी नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC)की आधिकारिक वेबसाइट nhsrcindia.org पर देखी जा सकती है और यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2025 है.
NHSRC Vacany 2024: कितने पदों पर वैकेंसी
नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC)ने कुल 17 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें कंसल्टेंट एपिडेमियोलॉजिस्ट,रिसर्च असिस्टेंट, टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, मल्टीपर्पज असिस्टेंट, फूड माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डेटा मैनेजर, असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट आदि के पद शामिल हैं.
NHSRC Jobs Qualification: किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन
नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर में निकली वैकेंसी के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जैसे कंसल्टेंट एपिडेमियोलॉजिस्ट पद के लिए उम्मीदवार का एमबीबीएस (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया)/ डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ जैसी डिग्रियां होना जरूरी है.
इसी तरह रिसर्च असिस्टेंट, टेक्निकल ऑफिसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोमेडिकल साइंस) की डिग्री होनी चाहिए. टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थी के पास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री और मल्टीपर्पज असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
फूड माइक्रोबायोलॉजिस्ट के लिए न्यूट्रिशन/माइक्रोबायलॉजी की डिग्री और डेटा मैनेजर के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस/पब्लिक हेल्थ डिप्लोमा होना चाहिए.
Govt Jobs Age Limit & Salary: एज लिमिट और सैलेरी
नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर में निकली भर्तियों में से कुछ पदों के लिए फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं, तो कुछ पदों पर अनुभवी लोगों को वरीयता दी जाएगी. अधिकतम आयुसीमा 65 साल निर्धारित की गई है. पद के अनुसार सैलेरी अलग अलग होगी, लेकिन कुछ पदों पर 75000 से लेकर एक लाख तक की सैलेरी मिलेगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे