अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी जांच अधिकारी नियुक्त
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने थाना भिलाई नगर जयंती स्टेडियम के पीछे फारेस्ट एवेन्यू में विगत 08 नवम्बर 2024 को घटित पुलिस मुठभेड़ घटना की दण्डाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी भिलाई नगर (दुर्ग) हितेश पिस्दा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो 09 जनवरी 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी जिला दुर्ग (कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 23) में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैैं।
प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से 27 दिसम्बर को करेंगे सम्पत्ति कार्ड का वितरण, लाभार्थियों को करेंगे संबोधित
दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य के राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से सम्पत्ति कार्ड जारी करने के साथ-साथ गांव के घरों के मालिकों को अधिकारों का रिकार्ड प्रदान करने लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है।
योजना के तहत 27 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सम्पत्ति कार्ड वितरित कर लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा को नोडल अधिकारी और उपसंचालक पंचायत श्रीमती काव्या जैन व अधीक्षक भू-अभिलेख अजीत चौबे को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद दुर्ग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) हरवंश सिंह मिरी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रूपेश पाण्डेय को जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जनपद पाटन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) लवकेश ध्रुव को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पाटन जागेन्द्र साहू को जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जनपद धमधा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) भिलाई-3 महेश राजपूत व अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा.) धमधा सोनल डेविड को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, तहसीलदार धमधा तारासिंह खरे, तहसीलदार अहिवारा राधेश्याम वर्मा, तहसीलदार बोरी रवि विश्वकर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद धमधा किरण कौशिक को जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 15.60 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार अधोसंरचना निर्माण कार्याे की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन द्वारा प्रेषित तकनीकी स्वीकृति के आधार पर अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत होगी।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड पाटन के ग्राम बटंग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम टोलाघाट में हरदिहा साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए और ग्राम जरवाय में सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 39.68 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 4 कार्याे के लिए 39 लाख 68 हजार 439 रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक श्री ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत दुर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोड़िया के विश्वकर्मा पारा में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 646 रूपए, ग्राम पंचायत खम्हरिया में दशहरा मैदान के सार्वजनिक मंच में काला पत्थर लगाने के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत गनियारी में विभिन्न गली में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 99 हजार 648 रूपए, ग्राम पंचायत घुघसीडीह में सीसी रोड निर्माण कार्य डामर रोड से भानु यादव घर तक आबादी पारा के लिए 3 लाख 99 हजार 755 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) हेतु ऑनलाईन पंजीयन की तिथि में वृद्धि
दुर्ग / जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं।
ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पंजीयन, प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति लॉक करने की कार्यवाही postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा रही है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाईन आवेदन/प्रस्ताव/स्वीकृति सत्र 2024-25 हेतु तिथि में वृद्धि की गई है।
जिसके अनुसार विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन/नवीनीकरण) 31 जनवरी 2025 तक, विद्यार्थी द्वारा ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक आवश्यक अभिलेख कार्यालया में जमा करने हेतु 15 फरवरी 2025 तक और शासकीय संस्था द्वारा सेंशन आर्डर लॉक कर सेंशन आर्डर कार्यालय में जमा करने हेतु 28 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन सूचना का प्रकाशन
दुर्ग / मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत् प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु सघन तैयारी हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये हैं। उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
सहायक आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाए जाने हेतु तिथि निर्धारित की है। जिसके अनुसार ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 को रात्रि 12 बजे तक, ऑनलाईन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार 21 से 27 जनवरी 2025 को रात्रि 12 बजे तक।
जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण 28 जनवरी से 07 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि पृथक से दी जाएगी। इसी तरह प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि पृथक से दी जाएगी। इसके अलावा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं जानकारी हेतु लिंक http//eklavya.cg.nic.in/PRSMS/student-admission-Detail में कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
प्राकृतिक आपदा पीड़ित 05 परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 05 परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनसुार शांति नगर भिलाई निवासी हर्षित भारशंकर की मृत्यु 04 जुलाई 2023 को नदी के गहरे पानी में डुब जाने से होने पर उनके पिता सुनील कुमार को, मितान चौक सुभाष नगर निवासी श्याम कुमार साहू की मृत्यु 10 मई 2024 को पानी में डुबने से होने पर उनकी पत्नि श्रीमती अनिता साहू को, ग्राम ननकट्ठी निवासी भोंदू राम निषाद की मृत्यु 01 जनवरी 2023 को आग में जलने से होने पर उनकी पत्नी को श्रीमती जनक बाई निषाद को, कालोनी शांति नगर कुम्हारी निवासी जितेन्द्र मतेलकर की मृत्यु 13 अक्टूबर 2023 को पानी में डुबने से होने पर उनकी माता श्रीमती कुसुम बाई को और ग्राम मेड़सरा तहसील अहिवारा निवासी गणेश कुमार साहू की मृत्यु 21 जून 2024 को आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनकी माता गणेशिया बाई साहू को। मृतक के परिजन को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे