दुर्ग- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर के निर्देशन में नशे से जुड़े व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
इसीक्रम में दिनांक 24.12.2024 को थाना वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नशे से जुड़े व्यक्तियों जो नशाखोरी को पीने पिलाने की सामग्री मुहैया कराते है इन व्यक्तियों
(01) किरण कुमार रात्रे पिता प्रकाश रात्रे उम्र 30 वर्ष साकिन कैम्प-1 वृंदा नगर दशहरा मैदान के पास भिलाई
(02) सुरज वर्मा पिता बालेश्वर वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन घासीदास नगर समता चौक थाना जामुल (03) पूजा कौर पति रमेश कुमार उम्र 39 वर्ष
(04) लखविन्दर सिंह पिता करनाल सिंह उम्र 34 वर्ष साकिनान वृंदा नगर दशहरा मैदान के पास भिलाई
(05) चंदन सिंह मंगेड़ा पिता स्व० जसविन्दर सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन कैम्प 1 अर्जुन नगर कुष्णा किराना स्टोर्स के पास थाना वैशाली नगर
(06) ओमकार निषाद पिता नरेश निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन जवाहर नगर इंदिरा गांधी कॉलेज के पास थाना वैशाली नगर के विरूद्ध धारा 170/126, 135 (2) वी.एन. एस. एस के तहत कार्यवाही करते हुये जेल दाखिल कराया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे