दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में अवैध हथियार, चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वालो के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कम में दिनांक 24.12.2024 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि रामलू चौक के पास एक व्यक्ति हाथ में चाकु रखकर आने जाने वालो को डरा धमका रहा है की सूचना पर उप निरीक्षक अमित कुमार अदांनी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम राजा बाबु कोसले पिता स्व० अमर सिंह कोसले उम्र 24 वर्ष साकिन जवाहर नगर आईएचएसडीपी आवास ब्लॉक 14 मकान 15 थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकु को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य बारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी राजा बाबु कोसले पिता स्व० अमर सिंह कोसले उम्र 24 वर्ष साकिन जवाहर नगर आईएचएसडीपी आवास ब्लॉक 14 मकान 15 थाना वैशाली नगर के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप०७०-268/24 थारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिश्यिल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी
राजा बाबु कोसले पिता स्व० अमर सिंह कोसले उम्म्र 24 वर्ष साकिन जवाहर नगर आईएचएसडीपी आवास ब्लॉक 14 मकान 15 थाना वैशाली नगर
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे