दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज एडीएम अरविंद एक्का ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगां से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा।
डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा भी जनदर्शन में मौजूद थे। जनदर्शन में पेयजल, आवास, अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, ग्राम में कोटवार की नियुक्ति कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 105 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन के दौरान डून्डेरा जोरातराई ग्रामवासियों ने डून्डेरा जोरातराई मुख्यमार्ग में स्थित शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शराब दुकान सड़क किनारे होने से रोड में भीड़ के कारण जाम बना रहता है। जिससे लोगों को खास कर महिलाओं और स्कूली बच्चों को आने-जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में पहले भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस पर एडीएम ने आबकारी अधिकारी को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। बेलौदी ग्रामवासियों ने एनीकट के उपरी सतह एवं गेट मरम्मत कराने दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि बेलौदी उरला एनीकट की उपरी सतह पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया है एवं गेट भी खराब होने के कारण नदी में पानी नही रूक पाता है, जिससे आस-पास के क्षेत्रवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
गांव के लोगों को रोजी-रोटी के लिए एवं आम जनता को इस एनीकट से होकर गुजरना पड़ता है। एनीकट का उपरी सतह क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को बड़ी दुर्घटना होने का भय लगा रहा है। इस पर एडीएम ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जामुल निवासी कृषक ने बोर कनेक्शन हेतु विद्युत लाईन प्रदाय करने आवेदन दिया। कृषक ने बताया कि उनके खेत से ट्रांसफार्मर एक हजार फीट की दूरी पर स्थित है। विद्युत लाईन प्रदाय नही होने के कारण खेतों को सिंचित करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा। अन्य किसानों को ट्रांसफार्मर से नया कनेक्शन दिया गया है। इस पर बिजली विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
एएनएम ने गर्भवती माताओं एवं बच्चों को टीकाकरण के लिए भवन उपलब्ध कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र वार्ड नम्बर 2 रूआबांधा में स्थित सामुदायिक भवन में गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों को टीका लगाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सामुदायिक भवन में हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम होने के कारण गर्भवती माताओं की जांच करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को, इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य, जिला पंचायत, नगर निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे