दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत दीपशिखा विद्यायल डूमरडीह( उतई )में आयोजित। रजत जंयती वर्ष उत्कर्ष वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुपम प्रस्तुति दी, और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही शाला स्मारिका पत्रिका दीपाकृति का का विमोचन किया गया शाला परिवार की ओर से विधायक महोदय को प्रतीक चिन्ह और शाल श्रीफल भेंट किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं दीपशिखा विद्यालय के 25 वे स्थापना दिवस पर वार्षिक उत्सव और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह कार्यक्रम न केवल हमारे विद्यालय की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर है, बल्कि यह हमारे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और उपलब्धियों को सम्मानित करने का भी एक मौका है।
मैं दीपशिखा विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों, और छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूँ। आपकी मेहनत और समर्पण के कारण ही हमारा विद्यालय आज इस मुकाम पर पहुँचा है। आगे कहा आज के इस कार्यक्रम में, हम अपने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर रहे हैं।
ये छात्र-छात्राएँ न केवल हमारे विद्यालय के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा हैं।मैं इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूँ और उन्हें आगे भी इसी तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता हूँ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत प्राचार्य के.आर.सिन्हा सचिव डी. एल. सिन्हा,प्रधान पाठक नीलम चंद्राकर, दयाराम साहू,प्रेम लाल सिन्हा, करण सेन,शुभम वर्मा दीपक विश्वकर्मा, शिक्षक शिक्षाएं छात्र छात्राएं सहित पालकगण उपस्थित रहे
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे