छत्तीसगढ़दुर्ग

तकनीकी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन….

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत अहिवारा वितरण केंद्र कार्यालय निरीक्षण के साथ कुम्हारी उपसंभाग के अंतर्गत समस्त वितरण केंद्रों के तकनीकी कर्मचारियों हेतु दिनांक 19 दिसंबर 2024 को एकदिवसीय विद्युत सुरक्षा कार्यषाला का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अभियंता एम.जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, कार्यपालन अभियंता टी.एल.सहारे एवं श्रीमती अनसुईया ठाकुर एवं सहायक अभियंता अत्राकर रात्रे मुख्य रुप से उपस्थित हुए। आयोजित कार्यशाला में कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के उचित उपयोग एवं स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तनाव रहित कार्य करने की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आपसी सामंजस्य से तनाव रहित होकर कार्य करने की सलाह दी। श्री जामुलकर ने कहा कि विद्युत सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों को समझकर और पालन करके ही विद्युतीय दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। ज्यादातर हादसे छोटी-छोटी लापरवाही से होते हैं, इसलिए बचाव के साधनोें का पूरा उपयोग कर ही बिजली का कार्य करना चाहिये।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम ने कर्मचारियों को आपस में संवाद स्थापित करके एवं सुरक्षा जोन बनाकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने मैदानी अमलों को सुरक्षा उपकरणों जैसे डिस्चार्ज रॉड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर आदि का उपयोग करते हुए कार्य करने के निर्देष दिये।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करें और खराब होने पर तत्काल बदलें। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा मैदानी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार इनका उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान तकनीकी कर्मचारियों द्वारा अपने सुरक्षा संबंधित अनुभवों एवं कार्य के दौरान आने वाले परेशानियों को भी साझा किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को सुरक्षित ढंग से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 12 दिसंबर 2024 को बघेरा एवं दुर्ग ग्रामीण-एक उपसंभाग के अंतर्गत समस्त वितरण केंद्रों के तकनीकी कर्मचारियों के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च अधिकारियों के अलावा अधीक्षण अभिंयता  ए.के.लखेरा, कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, सहायक अभियंता श्रीकांत बरगैया एवं अविनाश दुबे सहित तकनीकी एवं एफओसी कर्मचारी शामिल हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button