दुर्ग – जिले में नगर निगम, नगर पालिका परिषद, और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसंबर को पूरी की गई थी। इस प्रक्रिया के बाद, नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्डों में महिलाओं के आरक्षण को लेकर लिखित आपत्तियां दर्ज की गईं। इन आपत्तियों पर विचार करते हुए, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने पुनः आरक्षण की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
अब 20 दिसंबर 2024 को नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्डों में महिलाओं के आरक्षण की प्रक्रिया दोपहर 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, दुर्ग में आयोजित की जाएगी।
आम नागरिक भी कर सकते हैं भागीदारी
महत्वपूर्ण है कि इस आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आम नागरिकों को भी उपस्थित होने की अनुमति दी गई है। यह कार्यवाही 4:00 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी।
यह पुनः आरक्षण प्रक्रिया लोकतांत्रिक पारदर्शिता और जनसामान्य की सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
Document 76संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे