सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र देश के अधोसरंचना विकास के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त इस्पात के निर्माण साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के तहत संयंत्र में 19 नवंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाया गया।
पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में 18 दिसम्बर 2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता तथा अन्य मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधकगणों द्वारा अशोक, आम, स्वर्ण चंपा, गुलमोहर, तिकुनिया के 20 पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) कार्तिकेय बेहेरा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) तुलाराम बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस के घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (कांट्रेक्ट सेल) इन्द्रजीत सेनगुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (प्लेट मिल) भास्कर रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन, प्लेट मिल) संजय त्रिपाठी, महाप्रबंधक (विद्युत, प्लेट मिल) एस के वर्मा, महाप्रबंधक (यांत्रिकी, प्लेट मिल) अमित पारिख, महाप्रबंधक (ऑपरेशन, प्लेट मिल) देबब्रत रॉय, महाप्रबंधक (विद्युत, प्लेट मिल) सी श्रीनिवास सेशु तथा चंद्रेश झा (एसआरएम भिलाई) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे