जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमि. बोरई इण्डस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर के सपूर्ण क्षेत्र एक वर्ष अवधि के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित
दुर्ग / जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमि, बोरई इण्डस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर ग्राम व पोष्ट-रसमुडा जिला दुर्ग क्षेत्र के सपूर्ण क्षेत्र को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया हैं। जिला दण्डाधिकारी सुश्री चौधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 26 (1) (2) के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना क्रमांक एफनं. 31-114-90 सीआई द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को दी गई अधिकारिता के अनुसार, जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमि, बोरई इण्डस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर के सपूर्ण क्षेत्र को एक वर्ष अवधि के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया हैं।
जिला दण्डाधिकारी सुश्री चौधरी के निर्देशानुसार उक्त संरक्षित क्षेत्र में विधि द्वारा अधिकृत व्यक्तियों एवं आवेदक कंपनी द्वारा प्रवेश करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों को छोडकर अन्य व्यक्तियों का उक्त क्षेत्र में प्रवेश प्रतिषिद्ध रहेगा। यह आदेश 06 दिसंबर 2024 से अधिकतम एक वर्ष के लिए लागू रहेगा एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 20 दिसंबर को
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर 2024 को अपरान्ह 4.00 बजे से डीएलसीसी एवं 4.40 बजे से डीएलआरसी की बैठक कार्यालय कलेक्टर दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सभी सदस्य (बैंकर्स/शासकीय विभाग के अधिकारी) को समय पर पूर्ण अद्यतन जानकारी सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
सेल कर्मचारी (पुरूष एवं महिला) बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन स्पर्धा आयोजित
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक दुर्गापुर में सेल कर्मचारी (पुरूष एवं महिला) बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में दिनांक 26 से 28 दिसम्बर 2024 तक संध्या 6 बजे से बीएसपी टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है।
अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित पुरूष एवं महिला कर्मचारी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को संध्या 5 बजे तक निम्न चयनकर्ताओं प्रवीण उपाध्याय (मो.न- 7489599530) तथा टी बुरिल (मो.न- 9407982421) के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उप प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं)अभिजीत भौमिक होंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे