दुर्ग। वार्ड 52 बोरसी में 90 लाख से होने वाले विकास कार्यों की नींव रखने विधायक गजेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। सुबह 10 बजे से बोरसी वार्ड के चार स्थान पर नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किये। क्षेत्र में 4 सड़क का सीमेंटीकरण होगा साथ ही नाली निर्माण होगा।
गजेन्द्र यादव ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा की मान. विष्णुदेव साय जी के सुशासन में दुर्गवासियों के मांग के अनुरूप हम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे है। जनदार्शन दौरान वार्ड क्रमांक 52 बोरसी के निवासियों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मूलभूत विकास कार्य कराने के लिए आग्रह किये थे।
नये बसाहट वाले कॉलोनीवासी सीसी रोड की मांग किये थे, जिसका आज भूमिपूजन होने से नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव का आभार जताये। शासन से स्वीकृत 90 लाख की राशि से मुक्तिधाम रोड, सुन्दर नगर, आँगनबाड़ी के पास और आजाद चौक एवं बोरसी चौक में भूमिपूजन हुआ जिसमे 4 स्थानों पर सीसी रोड और वार्ड में नाली निर्माण कार्य होंगे।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से दुर्ग में विकास के कई आयाम स्थापित हो रहे है। शहर के चहूँमुखी विकास कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वार्ड के नागरिकों को सरकार के एक साल की उपलब्धियों को बताते हुए विश्वास दिलाया की आने वाले सालों में बोरसी को विकसित वार्ड बनाएंगे।
इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद पोषण प्रेमलता साहू, पार्षद ज्ञानदास बंजारे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनायक नातू, पोषण साहू, अशोक राठी, लक्ष्मीकांत दुबे, गुलशन साहू, उमेश यादव, राहुल पंडित, युवा मोर्चा से जीतेन्द्र साहू, प्रशांत अग्रवाल, अनिकेत यादव, शिवकुमारी द्वेदी, महेंद्र चोपड़ा, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे