इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-9 स्थित, पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा सीएसआर विभाग के सहयोग से मिशन लक्ष्मी का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर द्वारा नंदिनी माईन्स चिकित्सालय में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर द्वारा मिशन लक्ष्मी की परिकल्पना, महत्व तथा भविष्य में इसके विस्तार पर प्रकाश डाला गया। महाप्रबंधक (नंदिनी माईन्स) सुधाकर जामुलकर ने जेएलएन अस्पताल की मेडिकल व सीएसआर टीम की इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अनुसंशा की।
मिशन लक्ष्मी के तहत किशोरी बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। साथ ही इन्हें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है और आयरन, फोलिक एसिड, कैल्सियम टेबलेट का वितरण भी किया जाता है। इस स्वास्थ्य परीक्षण में रक्त में हीमोग्लोबिन, रक्त शर्करा की मात्रा व पेप स्मेअर की जाँच भी की जाती है।
विगत महीनो से जेएलएन अस्पताल व बीएसपी सीएसआर मिलकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु मिशन लक्ष्मी शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। चीफ कंसल्टेंट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ शुभस्मिता द्वारा बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य, टीकाकरण व जीवनशैली पर विस्तृत परिचर्चा की गई।
चीफ कंसल्टेंट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ निशा ठाकुर द्वारा स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण तथा सजगता के बारे में जानकारी दी गई। स्पेशलिस्ट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ प्रिया साहू द्वारा सभी प्रकार की पैथोलोजी जांच को सुव्यवस्थित किया गया।
सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) श्रीमती परोमिता दासगुप्ता द्वारा खान-पान में संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रारम्भ में यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों के सारगर्भित भाषण के साथ ही शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों व महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर एनीमिया, कैंसर व टीकाकरण से संबंधित शंकाओ का समाधान किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी क्विज का भी आयोजन किया गया तथा 20 विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 महिलाओं व बालिकाओं का नामांकन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवा का भी वितरण किया गया। मिशन लक्ष्मी के सफल आयोजन में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉक्टर रवीन्द्रनाथ एम के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ विनीता द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एस मुख़र्जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) श्रीमती लता मिश्रा द्वारा किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में डॉ लव कुमार साहू, डॉ पायल, डॉ प्राची, उप महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) ओमन टेटे, उप प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) एस बी प्रसाद, उप प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) एस के नायक, सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) श्रीमती शशि सिंह, कनिष्ठ प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) श्रीमती देवकी साहू, श्रीमती सुसन, असलम, श्रीमती सरिता, नर्सिंग स्टाफ तथा संविदा कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे