दुर्ग / प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप आज डी.पी.एस. जुनवानी दुर्ग के स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन 2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में कवि और सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के पूर्व डीन डॉ. हरिओम पवार, पद्मश्री डॉ. सुनील जोशी, आईएनएच और हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि आज के पवित्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन किये है। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पेरेंट्स भी भाग लिये। स्कूल का खेल की दिशा में अच्छा प्रयास रहा है। पढ़ाई का उद्देश्य नौकरी तक ही सीमित न हो।
बच्चों में टैलेंट हो तो वह अपना मार्ग स्वयं ढूंढ लेंगे। उन्होंने आयोजन के लिए पूरे डी.पी.एस. परिवार को बधाई दी। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने विभिन्न खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतिभागी बालक-बालिकाओं ने आकर्षक मार्च पॉस्ट और देश की एकता को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये।
समारोह को डॉ. हरिओम पवार, डॉ. सुनील जोशी और डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर डी.पी.एस. मैनेजिंग कमेटी के मेंबर एच. बन्ना और सात्विक सिंधु, डी.पी.एस. जुनवानी के प्राचार्य यशपाल शर्मा, शिक्षकगण, विद्यार्थियों और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे