छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग-भिलाई शिक्षक संघ सद्भावना,तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महापौर ने किया शुभारंभ…

दुर्ग । शिक्षक विभाग क्रिकेट सद्भावना खेल प्रतियोगिताएं 18 से 20 दिसंबर तक होंगी।महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सभापति राजेश यादव ने खिलाड़ी प्रेमियों के बीच शिक्षक विभाग स‌द्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।शिक्षा विभाग सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई शिक्षक संघ, दुर्ग के द्वारा जिला स्तरीय विभागिय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

दुर्ग-भिलाई शिक्षक संघ सद्भावना,तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का महापौर ने किया शुभारंभ...

बुधवार को जेआरडी स्कूल के पीछे मैदान में किया गया।इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शिक्षक संघ‘सद्भावना क्रिकेट का आयोजन करने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि खेल कोई सा भी हो, कड़ी मेहनत से ही मुकाम पर पहुंचा जा सकता है।

खेल में हार-जीत उतना मायने नहीं रखती, जितना की एक खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेल खेलते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना मायने रखता है।महापौर ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शहर व आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी। कार्यक्रम के अवसर पर सभापति राजेश यादव,एमआईसी संजय कोहले,पार्षद प्रकाश जोशी के अलावा शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button