भिलाई के सेक्टर-7 स्थित बीएमडीसी रशियन कॉम्प्लेक्स में एलएंडडी विभाग के सहयोग से एसपी-2 और एसपी-3 द्वारा 27000 टन का निरंतर उत्पादन स्तर प्राप्त करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट्स का पीआईडब्लू (परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट वर्कशॉप) आयोजित किया गया।
इस वर्कशॉप का उद्देश्य एसपी-2 और एसपी-3 द्वारा उत्पादन स्तर को लगातार बनाए रखना और आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर चर्चा करना था। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता, कार्यपालक निदेशक (माइन्स) बी के गिरी द्वारा की गई। उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) अनूप कुमार दत्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यकम में कुल 8 विभागों से 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें एसपी-2 से 08, एसपी-3 से 17, ओएचपी से 13, इंस्ट्रूमेंटेशन से 04, माइन्स से 04, एलडीसीपी (आरएमपी-2 एवं आरएमपी-3) से 03, आरसीएल से 02 एवं टीएंडडी से 01 कर्मचारी उपस्थित थे।
एसपी-2 के विभागाध्यक्ष जगेंद्र कुमार और एसपी-3 के विभागाध्यक्ष एस वर्गीस ने सत्रों का संचालन करते हुए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और समाधान के लिए सुझाव दिए। वर्कशॉप का उद्देश्य कनेक्टिविटी के बीच विभिन्न विषयों और अंतर-विभागीय समस्याओं का समाधान करते हुए विभाग के संचालन में सुधार के उपायों को साझा करना था।
जिससे प्रदर्शन में निरंतर आगे बढते हुए उत्तोरोत्तर प्रगति की जा सके। इस कार्यक्रम से जुड़ें सभी सम्बंधित विभागों के बीच सहयोग और कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, जो सिंटरिंग प्लांट्स के उत्पादन को बढ़ाने और स्थिरता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबन्धक (एचआर-एलएंडडी) एम के सहारिया ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबन्धक (एचआर-एलएंडडी) संजीव कुमार श्रीवास्तव ने दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे