छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ शासन का सुशासन, समृद्धि और खुशहाली का एक साल बेमिसाल- विधायक ललित चंद्राकर…

छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में सरकार द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित किया गया आज ज़िला प्रशासन मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिला प्रशासन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ और सभी प्रदेश वासियों को विष्णु देव सरकार की एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1वर्ष में किए गए विकास कार्यों व जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हुआ। हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा।

बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में हम सफलता के साथ लगातार आगे बढ़े हैं। इस दौरान हमने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल की, हमारी प्राथमिकता में वे लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन का सुशासन, समृद्धि और खुशहाली का एक साल बेमिसाल- विधायक ललित चंद्राकर...

मित्रो आप लोगों को यह याद होगा कांग्रेस के शासन काल में छत्तीसगढ़ की क्या दशा हो गई थी हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था योजनाओं के नाम पर केवल दिखावा था पारदर्शिता तो कही थी ही नहीं संवैधानिक संस्थाओं से तो लोगों का विश्वास उठा गया था।

हमने विधान सभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के नागरिकों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश में सुशासन स्थापित करेंगे और भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता व्यवस्था स्थापित करेंगे।और एक साल में आपको दिखने लगा।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का संदेश दिया है। इसी के अनुरूप हमने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने के लिए लगातार काम किया है। हमने राज्य के जनजातीय समाज के गौरव को फिर से ऊंचाई पर स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है।

उनकी आय और रोजगार में वृद्धि के लिए अनेक कदम उठाए गए। तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई, जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति में पर्यटन को शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी नई उद्योग नीति से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की नई संभावनाओं का सृजन हुआ है। यह नीति प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। हमने इस नीति को रोजगार परक बनाया है। हमने किसानों से किया गया वादा पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की। प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना शुरू की गई।

इसका लाभ 70 लाख माताओं-बहनों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय ने जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर तेजी से अमल करते हुए आवासों के निर्माण के लिए बड़ी राशि भी जारी की गई।

इस तरह हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अधिकांश गारंटियों को एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है।विधायक ललित चंद्राकर नेआगे कहा कि हमारी एक बड़ी कामयाबी यह भी है कि हम बस्तर के अंदरूनी गांव तक लोकतंत्र और विकास की किरणों को पहुंचाने में सफल हुए। नक्सलवाद के पूरी तरह खात्में के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ें हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि हम राज्य में सुशासन स्थापित करेंगे। इसके लिए तकनीक का प्रयोग करते हुए शासन-प्रशासन को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में हमें अच्छी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन के सपने को हम लगातार साकार कर रहे हैं। पुराणों में जिसे राम-राज कहा गया है, उसे ही हम सुशासन कहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक हमने सीजीपीएससी परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया है। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई और उनके परिणाम घोषित हुए। इससे राज्य की प्रतिभाओं का विश्वास सीजी पीएससी पर लौट आया है। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए हम आने वाले दिनों में भी विकास के नये सोपान तय करेंगे। आप सभी को इन उपलब्धियों की बहुत-बहुत बधाई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर तूलिका प्रजापति पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी प्रिंट मिडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रेस मीडिया के साथी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मदनलाल साहू जिला अध्यक्ष मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रमेश हिड़ामे जिला उपाध्यक्ष मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी रतन तारम मंडल अध्यक्ष मोहल्ला यशवंत कोमरे मंडल महामंत्री मोहला देव प्रसाद नेताम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ,मोनू वर्मा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मोहला ),वीर नारायण उईके युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मोहला ,गोपाल कौशिक ओबीसी महामंत्री मोहला), अमित श्रीवास्तव युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष ,भूपेंद्र जिला युवा मोर्चा सदस्य,अमित मेश्राम (बुथ मंत्री मोहला उपस्थित रहे)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button