छत्तीसगढ़भिलाई

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत एमआरडी विभाग में “पर्यावरण क्विज” का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पर्यावरण जागरूकता माह के तहत पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट (एमआरडी) में विशेष “पर्यावरण क्विज” का आयोजन किया गया। यह क्विज मुख्यतः पर्यावरणीय चेतना, इस्पात संयंत्र में कार्बन उत्सर्जन प्रबंधन तथा कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने के उपायों से जुड़े प्रश्नों पर केन्द्रित थी।

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत एमआरडी विभाग में “पर्यावरण क्विज” का आयोजन...

इस आयोजन का उद्देश्य कार्मिकों में पर्यावरणीय जानकारी बढ़ाना, पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति संवेदनशील बनाना एवं इस्पात उत्पादन प्रक्रिया में होने वाले उत्सर्जन को नियंत्रित करने के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही एमआरडी विभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के मक डंप क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

इस हरित पहल में फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। एफएसएनएल भिलाई यूनिट के प्रमुख सुबिकाश बिस्वास ने पौधरोपण के लिए उपयुक्त स्थान एवं पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई। वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत एमआरडी विभाग में “पर्यावरण क्विज” का आयोजन...

महाप्रबंधक (एमआरडी) अलोक माथुर एवं उप महाप्रबंधक (एमआरडी) रेजी उन्नूनी सहित एमआरडी एवं एफएसएनएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। क्विज का संचालन सहायक प्रबंधक (एमआरडी) कुलदीप सिंह तोमर एवं सहायक महाप्रबंधक अवनीश दुबे (एमआरडी) द्वारा किया गया।

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण, कार्बन उत्सर्जन में कमी, तथा सतत विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पहल ने संगठन की हरित प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों के बीच पर्यावरणीय जागरूकता के नए मापदंड स्थापित किए हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button