छत्तीसगढ़दुर्ग

11 केवी फीडर तकियापारा एवं खंडेलवाल से लोड कम करने तीसरे नये फीडर का निर्माण…

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए निरंतर विद्युत सेवाओं में विस्तार किये जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था विस्तार करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 33 लाख 79 हजार रुपए की लागत से दुर्ग शहर जोन के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. दुर्ग सबस्टेशन से निकलने वाली लगभग 7.87 किलोमीटर लंबाई के तकियापारा एवं खंडेलवाल फीडर को विभाजित कर तीसरे नये 11 के.व्ही. ऋषभ नगर फीडर को चार्ज किया गया। इससे तकियापारा एवं खंडेलवाल फीडर पर लोड कम होगा जिससे लगभग 1550 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सकेगी।

11 केवी फीडर तकियापारा एवं खंडेलवाल से लोड कम करने तीसरे नये फीडर का निर्माण...

नये 11 के.व्ही फीडर ऋषभ नगर को मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2024 को चार्ज किया गया।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. दुर्ग विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) से निकलने वाली 11 के.व्ही. फीडर तकियापारा एवं खंडेलवाल पर लोड बहुत अधिक हो रहा था

जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने के लिए सात किलोमीटर से अधिक 11 के.व्ही. लाइन के दोनों फीडरों को विभाजित कर लगभग 1.3 किलोमीटर के एक नये 11 के.व्ही. ऋषभ नगर फीडर को चार्ज किया गया, जिससे शहर में विद्युत व्यवधान एवं लोड को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त नये फीडर के चार्ज होने से शास्त्री चौक, ऋषभ नगर, बैजनाथ पारा, मुकुंद भवन एवं आसपास के क्षेत्र को गुणवत्तावूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता संतोष मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार भारती एवं रवि कुमार दानी, सहायक अभियंता श्रीमती श्वेता वर्मा, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, आलोक साहू, चंद्रकांत साहू एवं कनिश्ठ अभियंता गोपाल वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button