छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्याें के लिए 79.87 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 08 कार्याे के लिए 79 लाख 87 हजार 017 रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत करगाडीह में सीसी रोड निर्माण भान बघेल घर से सुखचंद यादव घर तक के लिए 7 लाख 39 हजार 546 रूपए, ग्राम पंचायत कोकड़ी में विभिन्न गली में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 99 हजार 510 रूपए, ग्राम पंचायत कोटनी में सीसी रोड निर्माण कार्य भगवान दास घर से शीतला मंदिर तक के लिए 4 लाख 30 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कोटनी में सीसी रोड निर्माण कार्य राजेन्द्र निषाद घर से पीलू निषाद घर तक के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जंजगिरी में सार्वजनिक बाड़ा चौक के पस डोमशेड निर्माण के लिए 10 लाख 99 हजार 526 रूपए, ग्राम पंचायत डुमरडीह वार्ड 20 में सार्वजनिक सांस्कृतिक कलामंच निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 839 रूपए, ग्राम पंचायत महमरा में सीसी रोड निर्माण कार्य गौरा-चौरा से निरंजन सेन के घर तक के लिए 7 लाख 99 हजार 648 रूपए, ग्राम पंचायत आमटी में सीसी रोड निर्माण कार्य मारकण्डे के घर से खेमलाल साहू के घर तक के लिए 7 लाख 99 हजार 648 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

दुर्ग नगर विधानसभा में विभिन्न कार्याें के लिए 177.93 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग नगर विधानसभा के 12 कार्याे के लिए एक करोड़ 77 लाख 93 हजार 280 रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 02 में कृष्ण मंदिर के पास शौचालय निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 98 हजार 669 रूपए, वार्ड क्रमांक 18 में डॉ. अम्बेडकर वाचनालय भवन पर प्रथम तल में कक्ष निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 641 रूपए, वार्ड क्रमांक 27 पोलसाय पारा पाटनकर कॉलोनी दुर्ग में अतिरिक्त सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 698 रूपए, वार्ड क्रमांक 34 शिवपारा बांधा तालाब दुर्ग में सामाजिक भवन के पास अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए 15 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 53 मीनाक्षी नगर में के.डी.पब्लिक परमेश्वरी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं भवन का सौंदर्यीकरण शौचालय निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, वार्ड-15 कबीर नगर करहीडीह में शीतला मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण सह सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 5 लाख रूपए, वार्ड-16 कर्मचारी नगर शिव मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष व शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड-52 बोरसी दक्षिण में शीतला मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 99 हजार 468 रूपए, वार्ड क्रमांक-53 मीनाक्षी नगर के.डी.पब्लिक स्कूल के पास स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष व शौचालय निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रूपए, वार्ड 59 कातुलबोड़ में शीतला तालाब शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 641 रूपए, वार्ड 33 शिवपारा वार्ड चंडी मंदिर के पीछे नयापारा रोड बाबू तालाब के पास स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड 18 शक्ति नगर मानस वाटिका के पास डोम शेड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

पीएम आवास आबंटन के लिए 26 दिसंबर तक मंगाई दावा-आपत्ति

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस के घटक में नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्रांतर्गत निर्मित आवासों में विभिन्न परियोजना स्थल सरस्वती नगर, गणपति विहार बोरसी,गोकुल नगर, माँ कर्मा बोरसी अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों के आबंटन के लिए किराए पर रहने वाले परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन मंगाए गए।जानकारी में बताया कि उक्त स्थलों पर आवास के लिए आवेदन आए हैं।

आवेदनों की सूची दावा-आपत्ति के लिए नगर निगम मुख्यालय एवं डाटा सेंटर के प्रधानमंत्री आवास कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस पर 12 से 26 दिसंबर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक “मोर मकान-मोर आस” अंतर्गत अंतिम पात्र/अपात्र की सूची।मोर मकान-मोर आस अंतर्गत आपत्ति दावा की प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित की जा रही है। इस सूची को विभागीय वेबसाईडwww.municipalcoperationdurg.in में देखा जा सकता है ।

तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।माँ कर्मा बोरसी,सरस्वती नगर व गणपति विहार बोरसी अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों के आबंटन दावा आपत्ति।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button